कल फ्रेंडशिप डे है....मित्रता दिवस...वैसे तो मित्रो के लिए कोई भी दिन होता है किंतु यह दिन कई वर्षों से दक्षिण अमेरिकी देशों में मनाया जा रहा है, विशेष रूप से पराग्वे, जहां पहली बार विश्व मैत्री दिवस - अंतर्राष्ट्रीय मैत्री दिवस 1958 में प्रस्तावित किया गया था। आज की भागदौड़ भारी लाइफ मे मित्रता को भी सेलेब्रेट करने के लिए एक दिवस की आवश्यकता पड़ती है....सुनने मे अजीब किंतु सत्य भी यही है! मेरी और से सभी दोस्तो को मित्रता दिवस की ढेर सारी सूभकामनायें.
अपने ब्लॉग को फिर से शुरू करने के लिए इससे अच्छा विषय नही मिल सकता था !
अपने ब्लॉग को फिर से शुरू करने के लिए इससे अच्छा विषय नही मिल सकता था !
No comments:
Post a Comment